न्यूनतम समर्थन मूल्य मूंग खरीदी में आएगी और तेजी
*न्यूनतम समर्थन मूल्य मूंग खरीदी में आएगी और तेजी* 
 *किसानों को एसएमएस भेजे जाने की  संख्या को बढ़ाकर किया जाएगा दोगुना* 

जिले में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य मूंग खरीदी कार्य सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से जारी है। जिले में स्थापित 70 उपार्जन केंद्र पर आज दिनांक तक जिले के 4903 कृषको से 7430 मे.टन का मूँग उपार्जन किया है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा गुरुवार को मूंग उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा की और  खरीदी कार्य में गति लाने के लिए उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने  समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा प्रत्येक तहसील के लिए नियुक्त नोडल अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक केंद्र पर सतत निरीक्षण करें तथा खरीदी हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही जिन कृषकों को एसएमएस प्रेषित किये जा चुके हैं उन्हें निर्धारित तिथि पर उपज का विक्रय करने के लिए प्रेरित करें।
समीक्षा में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मूँग उपजिन कार्य में तेजी लाने के लिए उपार्जन केन्द्रों पर मूंग खरीदी हेतु भेजे जाने एस. एम. एस. की संख्या को  बढ़ाकर दुगना किया जाएगा ताकि अधिकाधिक संख्या में कृषक उपार्जन केंद्र पहुंचकर मूंग उपार्जन कर सके।

उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य पर 15 जून से प्रारंभ हुए मूंग खरीदी कार्य 90 दिन तक किया जाएगा। किसानों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक -एक  केंद्रों की व्यवस्थित मैपिंग की गई हैं। मूंग खरीदी के लिए 70 केंद्र निर्धारित किए गए हैं जिन पर खरीदी कार्य सुव्यवस्थित एवं तेजी से जारी है।  जिल में योजनाबद्ध तरीके से खरीदी कार्य संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मूंग खरीदी कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। बरसात का मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों की सहूलियत एवं उपज की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केंद्रों पर किए गए हैं। केंद्रों पर बारदानों कंप्यूटर्स तौल कांटो लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं।