जेल में निरुद्ध बन्दियों को दिया गया उद्यमिता प्रशिक्षण।
जेल में निरुद्ध बन्दियों को दिया गया उद्यमिता प्रशिक्षण।
रिपोर्ट । ललित जोशी। छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।  जनपद नैनीताल में जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल की विशेष पहल पर जेल में निरूद्ध बन्दियों के लिए एक माह का उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
 यह जानकारी देते हुए महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि  जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल एवं संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन  के मार्गदर्शन मे जिला कारागार नैनीताल निरूद्ध बन्दियों के लिए मोमबत्ती निर्माण आधारित एक माह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ  हुआ। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य जिला कारागार मे निरूद्व बन्दियों  को स्वावलम्बी बनाने व स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रशिक्षित किया जाना है। इस प्रशिक्षण के दौरान तैयार उत्पादो की ब्रिकी से प्राप्त होने वाली धनराशि जनपद के भावी शिल्पियों के प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों मे व्यय किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्मला सोशल रिसर्च एवं डप्लमैंट सोसाइटी हल्द्वानी के संजीव भटनागर, विजय साह, जतिन व जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।