पीईएएए ने ऊर्जामंत्री से की मुलाकात, मांगपत्र देकर समस्याओ से कराया अवगत।
पीईएएए ने ऊर्जामंत्री से की मुलाकात, मांगपत्र देकर समस्याओ से कराया अवगत।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

ऊर्जा मंत्री, म.प्र.शासन श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से पाँवर इजिनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मिश्रा द्वारा भोपाल में मुलाकात कर म.प्र.की विद्युत कंपनियों के कंपनी संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में  26 फरवरी को माननीय के साथ हुई चर्चा बैठक तथा दिनांक 01 मार्च को प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ हुई विस्तृत चर्चा बैठक के परि   द्ग्ज़पेक्ष्य में आज दिनांक तक मांगो के सजन:न    न          ब माधान न होने के विषय में माननीय को अवगत कराया गया, तथा मांग पत्र में प्रेषित समस्याओं के न      
।    शीघ्र अति शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन भीज     बचज  न      किया गया। माननीय ऊर्जा मंत्री जी द्वारा यह आश्वासित किया गया कि आपके मांग पत्र के बिन्दुओ के निराकरण हेतु विभाग में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है,जल्द ही निराकरण किया जाएगा। तत्पश्चात विद्युत कंपनियों में वरिष्ठतानुसार उच्च पद के चालू प्रभार दिए जाने के सम्बंध में भी बात रखी गई, तदानुसार माननीय के द्वारा वरिष्ठतानुसार उच्च पद के चालू प्रभार दिये जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए जाने हेतु भी आश्वासित किया गया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र