सरकार को ज्ञापन भेजकर न्यूनतम समर्थन मूल्य ,पेट्रो पदार्थों की मूल्य वृद्धि ,गन्ने का बकाया भुगतान, नए नलकूपों के कनेक्शन आदि समस्याओं से अवगत करवाया।
बराड़ा, 1 जुलाई(जयबीर राणा थंबड़)
भारतीय किसान संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला प्रधान राजेंद्र सिंह वधवा तथा प्रांतीय सचिव धर्मवीर थबड के नेतृत्व में हरियाणा सरकार को उपमंडल अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए कृषकों की न्यूनतम समर्थन मूल्य, पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि, गन्ने के भुगतान, नलकूपों के कनेक्शन आदि समस्याओं को हल करने की मांग की तथा सरकार को चेताया कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान ने किया गया, तो किसान सड़क पर अपने हितों की लड़ाई लड़ेंगे तथा आंदोलन करने को विवश होंगे। संघ ने सरकार को बताया कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में होने वाली अभूतपूर्व वृद्धि को तुरंत रोका जाए, जिससे उनकी कृषि लागत कम संभव हो सके ।बाजरा की फसल की समस्त उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद को सुनिश्चित बनाया जाए। चीनी मिलों द्वारा रोकी गई गन्ना उत्पादक किसानों के 400 करोड रुपए की राशि का शीघ्र भुगतान करवाया जाए ।चालू खरीफ मौसम में कृषि सामग्री के मूल्य वृद्धि की तुलना में सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में मात्र ₹75 की वृद्धि पर असंतोष जताते हुए धान का समर्थन मूल्य ₹ 25 00 प्रति क्विंटल करने की मांग की ।राज्य सरकार ने किसानों से नए नलकूपों के कनेक्शन देने हेतु 3-3 लाख रुपए की राशि जमा करवाने के बावजूद गत 2 वर्षों से लंबित कनेक्शन जारी न करना किसानों के साथ सरासर अन्याय है। अतः लंबित पड़े केसों का शीघ्र निपटारा किया जाए। राज्य के पशुपालक किसानों ने दुग्ध उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।अतः सरकार को अच्छी नस्ल की गाय भैंस पर पुरस्कार योजना को पुनः चालू कर दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करना चाहिए। नए 3 कृषि कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनन अनिवार्य बना कर इन्हें तर्कसंगत एवं आवश्यक संशोधनों के साथ लागू किया जाए। किसान संघ ने सरकार से समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करके शीघ्र समाधान का अनुरोध किया है अन्यथा किसान अपना विरोध तेज करेंगे तथा किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए सरकार उत्तरदाई होगी। इस मौके पर जिला प्रधान राजेंद्र सिंह वधवा, प्रांतीय सचिव धर्म सिंह थबड मलि इंदर सिंह, कुणाल अग्रवाल, संजीव कुमार आदि संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रह