होशंगाबाद। होशंगाबाद सांसद उदयप्रताप सिंह शुक्रवार को होशंगाबाद पहुंचे यहां स्थानीय सर्किट हॉउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी और उन समस्याओं का निराकरण भी किया। इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ,भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला , सुनील राठौर , भगवती चौरे , दिनेश शर्मा , केशव उर्मिल , अनिल आर्य , मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया , नगरमंत्री मनीष परदेशी , भाजयुमो उपाध्यक्ष दीपक महालहा , अतुल भंडारी , विशाल दीवान , चंदन साहू , रुपेश राजपूत , सुमित गौर , गोपाल चौरे , निखिल चौरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद उदयप्रताप सिंह ने सर्किट हॉउस में कार्यकर्ताओं से भेंट कर सुनी आम लोगों की समस्या