बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
संस्कार भारती मध्यभारत प्रांत के रंगोली विधा प्रमुख आनंद नंदेश्वर ने क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद का रंगोली से सुन्दर चित्र बनाया । जिसका औपचारिक उद्घाटन संस्कार भारती भोपाल महानगर की अध्यक्ष अरुणा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । रंगोली कार्यशाला में संस्कार भारती के ध्येय गीत पं श्रीधर आचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।
" संस्कार भारती रंगोली का प्रारंभ एवं भारतीय संस्कृति में योगदान" विषय पर उद्बोधन योगेश डोंगरे, पुणे महाराष्ट्र ने देते हुए बताया कि 1992 में संस्कार भारती के प्रचार प्रसार के लिए श्रीगुरु दादा चोंडे जी द्वारा संस्कार भारती रंगोली का कार्यशाला प्रारंभ की गई। पुणे से प्रारंभ होकर यह कला भारत में ही नहीं वर्तमान में देश विदेश तक व्याप्त हो गई। कार्यक्रम का संचालन गोविंद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में मध्य भारत प्रांत की मंत्री संगठन अनिता करकरे ने आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर आन लाइन रंगोली कार्यक्रम में मध्य भारत प्रांत के सभी इकाईयों का सहयोग रहा ।