बीजना गांव मे बाबा पंचपीर की मूर्ति स्थापना व प्रसाद वितरण किया गया
बीजना गांव मे बाबा पंचपीर की मूर्ति स्थापना व प्रसाद वितरण किया गया


चरखी दादरी- जिले के गांव बीजना मे प्रसिद्ध बाबा पंचपीर की मूर्ति स्थापना व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महेश ठेकेदार पहुंचे। इस अवसर पर पूरे गांव मे प्रभात फेरी व कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया। ग्रामीण देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाबा पंचपीर के प्रति क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है।यहां हर वर्ष भण्डारे व जागरण का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के दर्जनों गावों के लोग पहुंचते है।देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी ग्राम वासियों के सहयोग से बाबा पंचपीर का भव्य गेट बनाया गया और वहां बाबा की मूर्ति स्थापित की गई है।ग्रामीण बाबा के दरबार मे आकर मन्नत मांगते है और बाबा पंचपीर सबकी मनोकामना पूरी करते है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश ठेकेदार ने बाबा के दर पर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण भी किया। अपने सम्बोधन मे महेश ठेकेदार ने बताया कि बीजना गांव मे स्थित बाबा पंचपीर धार्मिक आस्था का केंद्र है जहां पहुंचकर शांति मिलती है।समय-समय पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है ताकि लोगों की धार्मिक भावना बनी रहे और युवा पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सके।इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा,कमल शर्मा, मिरसाल शर्मा,सतल शर्मा,सतनारायण शर्मा, श्रृवण शर्मा,विनोद शर्मा,कपिल भारद्वाज,जीतू शर्मा,विकास नम्बरदार आदि मौजूद रहे।

उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र