11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक चलेगा जनसंख्या स्थिरीकरण माह
होशंगाबाद 11,जुलाई,2021/विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 11 जुलाई के अवसर जिला स्तर पर जिला प्रशिक्षण केंद्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने कार्यशाला में उपस्थित हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों व जनसामान्य को जनसंख्या स्थिरीकरण के फायदे एवं जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्परिणाम को रोकने के लिए अपनाएं जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया l
कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आशा को अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंख्या स्थिरीकरण करने के महत्व एवं अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य के बारे में जागरूक करने हेतु कहा गयाl इसके साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम में जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व को समझाने के बारे में बताया गयाl छोटे परिवार के फायदे, परिवार कल्याण कार्यक्रम के द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सुधार में महत्व,परिवार कल्याण कार्यक्रम को अपनाने से शिशु मृत्यु दर में कमी, बाल कुपोषण दर में कमी आदि के महत्व को समझाया गया।
बताया गया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को अपनाने से महिला एवं बच्चे दोनों स्वस्थ रहेंगे । कुपोषण में कमी लाई जा सकती है तथा परिवार का कल्याण होगा।
आयोजित कार्यशाला में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड , डीपीएम डॉक्टर दीपक डेहरिया, डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला, एएसओ श्री राजेश अहिरवार,. सहित स्वास्थ्य विभाग से एमपीडब्ल्यू सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहेl कार्यशाला के पश्चात जनसंख्या स्थिरीकरण के संबंध में जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया ।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले के समस्त विकास खंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र,हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर भी जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित कार्यशाला,रैली के माध्यम से जन जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विकास खंड स्तर पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर सुपरवाइजर,सी एच ओ,आशा सुपरवाइजर, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से कार्यशाला, प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन किया गयाl
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक किया जायेगा। इस वर्ष का नारा ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ है।जनसंख्या स्थिरता माह में परिवार नियोजन जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित की जाएगी।