नगरपालिका चेयरपर्सन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश
नगरपालिका चेयरपर्सन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश
जनता को कार्यों के लिए बार बार न काटने पड़े चक्कर : रिचा पाहवा
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आज नपा कार्यालय में चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने नगरपालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता के कार्यों को शीघ्र निपटाने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यहां हम सब जनता की सेवा के लिए एकत्रित हैं और नगर का हर नागरिक हमारे परिवार का सदस्य है। नगरपालिका कार्यालय में किसी भी प्रकार के कार्य के लिए आने वाले लोगों के कार्यों को शीघ्र निपटाया जाए ताकि जनता एक ही काम के लिए कार्यालय के बार बार चक्कर काट कर परेशान न हो। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बराड़ा नगरपालिका को हरियाणा में विशिष्ट स्थान दिलाने के लिए हम सबको एकजुट होकर जनहित के कार्य करने होंगे, ताकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चलाए जा रहे विकास अभियान को गति प्रदान हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रत्येक क्षेत्र में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य और सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं और ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मुहैया करा सकें।
चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही बराड़ा में रूके हुए विकास कार्य आरंभ हो जाएंगे। स्वागत द्वार, गलियों व नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि कार्य शीघ्र आरंभ हो जाएंगे ताकि नगरपालिका की ओर से सभी नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध हों।
इस अवसर पर नपा सचिव जितेंद्र शर्मा, जेई प्रशांत राणा, अश्विनी कुमार, सुमित, रोहित, एसआई सुशील कुमार, सुपरवाइजर रोमी, लाईट टैक्नीशियन राघव, अमित कुमार सहित पार्षद मुनीष कुमार, संदीप, शमशेर, रोकी राणा, लक्की राणा, अमित कुमार, प्रिंस दातला आदि मौजूद रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र