वाड्रफनगर :– बलरामपुर जिले के थाना चलगली में रामदेव पिता सोमारू जाति कोडाकू निवासी ग्राम रनहत भालूभदेरा के द्वारा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई लगभग 11:00 बजे प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि मैं अपने दादी के घर के बगल में हल चला रहा था की नागर बन्द कर देखा दादी घर से बाहर क्यों नहीं निकल रही है उसके बाद मैं अंदर घुसा तो देखा कि दादी मृत अवस्था में पड़ी हुई है और घर से बाहर निकल कर हल्ला किया तो पड़ोसी के द्वारा बताया कि 12 जुलाई को लगभग 3:00 बजे पति पत्नी के बीच में विवाद हो रहा था और मारपीट भी कर रहे थे और पड़ोसियों ने प्रार्थी को जानकारी दी की तुम्हारे दादा लगभग 4:00 बजे लूरर्गी की तरह नौ दो ग्यारह हो गया है प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि मेरे दादी की हत्या मेरे दादा के द्वारा किया गया है मुझे किसी पर कोई शक नहीं है चलगली थाना प्रभारी सुनील तिवारी के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मौके पर जाकर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर भेजने की तैयारी की जा रही है हत्या कर फरार हुए आरोपी चमरू की तलाश जारी है।
*संदीप कुशवाह की रिपोर्ट*