नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की ली शपथ
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की ली शपथ
मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला पंचायत भवन मंझनपुर में अध्यक्ष जिला पंचायत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 
सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान एवं महिलाओं की उन्नति के लिए कृत संकल्प-मा0 उप मुख्यमंत्री 
कौशाम्बी, 12 जुलाई 2021
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने सोमवार को जिला पंचायत भवन मंझनपुर में नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी। उन्होंने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की कि जनपद के सर्वांगीण विकास में उनका सहयोग सदैव प्राप्त होता रहेगा। आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान एवं महिलाओं की उन्नति एवं सम्मान के लिए कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि उनकी सरकार हर समय जनता के साथ खड़ी है, जनता की समस्याओं का समाधान एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराना उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आम जनमानस को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर ने कहा कि जनपद के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहेंगी तथा जनपद को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने में अपने कर्तब्यों एवं दायित्यांे का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यो को सम्पादित करेंगी। इस अवसर पर मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर, मा0 विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर, मा0 विधायक सिराथू श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, मा0 विधायक चायल श्री संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, प्रेम चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।   
  यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र