आगामी मंडल कार्यसमिति की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा नर्मदापुर मंडल की हुई बैठक
आगामी मंडल कार्यसमिति की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा नर्मदापुर मंडल की हुई बैठक

होशंगाबाद। नर्मदापुर मंडल में आगामी मंडल कार्यसमिति की होने वाली बैठक को लेकर नर्मदापुर के पदाधिकारियों ने मंगलवार दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में चर्चा की। बैठक में नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने पदाधिकारियों को बैठक की आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में प्रशांत पालीवाल, वंदना चुटीले, रोहित गौर, अजय रतनानी, सुचित्रा यादव, चंदन साहा, कविता राजपूत, परवीन बेग, संतोष मीना, प्रवीण यादव, सचिन तोमर, मनोज यादव, योगेन्द्र सोलंकी, विनोद कहार सहित मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।