प्रयास संस्था ने "नारी सशक्तिकरण" के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान कराए - राधिका चीमा
मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रयास समाज सेवा संस्थान ने आज अपने अभियान नारी सशक्तिकरण के तहत मुलाना में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने की शुरुआत की।प्रयास ब्लाक बराडा की महिला विंग की प्रधान मोनिका कालड़ा की अध्यक्षता में पंचायत घर मुलाना में आयोजित आज के कार्यक्रम में आई जे केयर फाउंडेशन की ट्रस्टी राधिका चीमा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम में प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, समाजसेवी गुरविंदर चीमा, प्रयास महिला कोर्डिनेटर डॉ इंदु विज व मुलाना सरपंच नरेश चौहान विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रयास ने महिलाओं को रोजगार देते हुए उनके द्वारा घर पर बनाए गए आचार, पापड़, चटनी आदि को आज के कार्यक्रम में लोगों के सामने प्रदर्शित किया ओर उनको सामान लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि राधिका चीमा ने प्रयास के महिलाओं को रोजगार देने के इस प्रयास को खूब सराहा ओर कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रयासों की बहुत जरूरत है जिससे क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो सके।
उन्होंने कहा कि वो खुद एक आत्मनिर्भर महिला हैं ओर वो चाहती हैं कि ओर महिलाएं भी प्रयास की इस मुहिम से जुड़ें ओर
आत्मनिर्भर बने।
राधिका चीमा ने कहा कि आज जो भी महिलाओं द्वारा बनाया गया सामान है वो सारा सामान खुद खरीदेंगी जिससे कि भविष्य में भी इन महिलाओं का होंसला बढ़े।
इस मौके पर प्रयास ब्लॉक बराड़ा की महिला विंग की प्रधान मोनिका कालड़ा ने कहा कि आज की महिला किसी भी कार्य में पीछे नहीं है, आज महिला हर कार्य में आगे बढ़ सकती है बशर्ते कि उसमें कुछ करने का जज्बा होना चाहिए।
मुलाना सरपंच नरेश चौहान ने इस मौके पर सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ओर कहा कि प्रयास को इस नेक कार्य में जहां भी उनकी जरूरत पड़े वो हर तरह से प्रयास के साथ खड़े हैं।
प्रयास प्रवक्ता नीति जैन ने बताया कि प्रयास संस्था पहले भी निशुल्क सिलाई कढ़ाई व ब्यूटी एंड वैलनेस केंद्रों आदि द्वारा कोशिश करती आई है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, इसी कड़ी में अब प्रयास ने ये महिलाओं से घर पर आचार, चटनी आदि बनवा कर महिलाओं को रोजगार देने का एक सार्थक प्रयास शुरू किया है।
आज इस मौके पर मुलाना सरपंच नरेश चौहान, प्रयास महिला कोऑर्डिनेटर डॉ इंदु विज, प्रवक्ता नीति जैन, ब्लाक महिला उपप्रधान कुसुम चौहान, कैशियर प्रीति गर्ग, नीरू शर्मा, चिंकल भूटानी ,प्रयास
उप प्रधान डॉ कुलदीप गुप्ता, महासचिव सुनील जैन, अशोक मित्तल, भूपिंदर कालडा, राजीव गोयल, शानू गोयल विजय शर्मा, दिनेश मंगला, अमन गर्ग, सतीश गर्ग, चंचल सिंह, यशपाल बक्शी मौजूद रहे।