कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्व प्रबन्ध हो पुख्ता- लोक बंधु
*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक*

*कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्व प्रबन्ध हो पुख्ता- लोक बंधु*

*नॉन कोविड बीमारियों के उपचार के भी हो पर्याप्त बन्दोबस्त*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई। 
    इस दौरान जिला कलक्टर   लोक बंधु ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा पश्चात् कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्व प्रबन्ध सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, निःशुल्क दवा योजना, टीकाकरण इत्यादि की ब्लॉक अनुसार प्रगति की समीक्षा।
   इस मौके पर जिला कलेक्टर ने  चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बकाया भुगतान प्रकरणों में दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर 31 जुलाई तक लाभार्थियों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने योजनाओं एवं कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा। 
 उन्होने नॉन कोविड एवं मौसमी बीमारियों का सर्वे करवाकर रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अनुमोदित निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके। 
जिला कलक्टर ने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को कोविड महामारी के दौरान उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा उपकरणों का ई उपकरण पोर्टल पर इन्द्राज करने तथा उनका उचित रख रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
उन्होने कहा कि कायाकल्प तथा एनक्युएएस कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य स्तर द्वारा नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है, उन्होने जिले से पोर्टल पर प्रत्येक खण्ड से एक सीएचसी तथा 2 पीएचसी का नामांकन करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, डॉ. रामबाबू जयसवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सताराम भाखर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र