होशंगाबाद! म.प्र.भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विभाग प्रचारक, पूर्व अध्यक्ष म.प्र.पर्यटन विकास निगम तपन भौमिक के जन्म पर भाजपा नेता हंस राय ने फूलमाला से स्वागत कर जन्मदिन पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर केप्टिन करैया,दुबे जी पूर्व आर. आई., जीवन लाल, गोपाल मालवीय,सोमदत्त पाठक, रितिक राय उपस्थित थे।
म.प्र.भाजपा के वरिष्ठ नेता