पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. अखिलेश खंडेलवाल ने आज दिनांक 14 जुलाई को जिला चिकित्सालय में स्थापित होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और उसकी तकनीकी को समझा,
वीपीएसए तकनीक से कार्य करने वाला यह प्लांट हमारे नगर के लिए,समस्त जिलेवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगा,माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह जी के प्रयासों से भारत पेट्रोलियम के सहयोग से 750 लीटर प्रति मिनट की उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को उसके पलंग पर सीधे ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा।इसके पश्चात सिविल सर्जन डा. दिनेश दहलवार से मुलाकात कर अस्पताल में ब्लड जांच केंद्र में कुछ अव्यवस्था की चर्चा की,यहां जांच कराने वालों और जांच के उपरांत रिपोर्ट लेने वालों की एक ही लाइन होती जो असुविधा जनक है,साथ ही यहां खड़े लोगों के लिए पंखा नही होने से वो सभी गर्मी और उमस से परेशान होते हैं वहां पंखा लगाने का भी निवेदन किया।
इस अवसर पर नगर मंत्री मनीष परदेशी,अखिलेश निगम,कमल चव्हाण, भी उपस्थित रहे।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. अखिलेश खंडेलवाल