डेढ़ घंटे से लगे जाम को एसडीएम एवं तहसीलदार ने खुलवाया।
डेढ़ घंटे से लगे जाम को एसडीएम एवं तहसीलदार ने खुलवाया। रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।                           ।              ग्राम रघुनाथ नगर में एक पारा ऐसा है जहां 20 घरों की बस्ती है वहां निवास करने वाले माताएं बहनों एवं भाइयों को अपने घर आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बीते छह 7 महीने से उस पारे के लोग ब्लॉक और जिले का चक्कर लगाते लगाते थक गए यहां तक की बलरामपुर जिले में जाकर कलेक्टर साहब को आवेदन उन्होंने भी निराकरण का आश्वासन दिए तहसीलदार श्री विष्णु गुप्ता एवं थाना प्रभारी के समक्ष रोड की नपाई भी हुई लेकिन अंत में जाकर वही परेशानी फिर से शुरू हो गया इससे मजबूर होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मेन रोड पर चक्का जाम किया जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद भी थाना रघुनाथ नगर के सुरक्षाकर्मियों द्वारा जाम को नहीं हटा पाए तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम वाड्रफनगर एवं नायब तहसीलदार रघुनाथ नगर के द्वारा चक्का जाम को खोलने की अपील करते हुए जाम को खुलवाया गया समस्या को बारीकी से निराकरण करते हुए लोगों से जल्द से जल्द रोड बनवाने की बात कही