इटारसी-हर घण्टे तवाडेम का जलस्तर बढ़ रहा है,वर्तमान तवाडेम का जलस्तर 1136 फीट हो गया है,तवाडेम के केचमेंट एरिया में बारिश हो रही है,बारिश का पानी पहाड़ो से डेम में तेजी से आ रहा है सारणी डेम के आज सुबह 6 बजे से 7 गेट तीन -तीन फीट खोले गये है,जिससे 18000 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है,सारणी डेम का पानी भी तवाडेम में आ रहा है पिछली साल की तुलना में इस समय तवाडेम का भराव ज्यादा है,
हर घण्टे तवाडेम का जलस्तर बढ़ रहा है,