पौधारोपण को अपनी जिन्दगी का अभिन्न अंग बनाएं - तेजिंदर चौहान
पौधारोपण को अपनी जिन्दगी का अभिन्न अंग बनाएं - तेजिंदर चौहान
प्रयास संस्था ने "एक प्रयास हरियाली की ओर" अभियान के तहत चौथे चरण में किया पौधारोपण
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रयास समाज सेवा संस्थान ने आज अपनी मुहिम "एक प्रयास हरियाली की ओर" के तहत बराडा अधोया मार्ग पर बने हुए डिवाइडर पर चौथे चरण का पौधारोपण किया। आज का पौधारोपण कार्यक्रम प्रयास प्रधान विशाल सिंगला के दिशानिर्देश से प्रयास वरिष्ठ सदस्य रजनीश मेहता, जंगबीर राणा व राजीव गोयल की देखरेख में किया गया।
प्रयास ने आज इस अवसर पर कनेर आदि के 51 पौधे लगाये गये पौधारोपण अभियान की शुरुआत विश्व में सबसे ऊंचे रावण को बनाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले बराड़ा की शान तेजिंदर चौहान ने की।पौधरोपण अभियान में समाजसेवी रजत मलिक, नगरपालिका वार्ड 14 के पार्षद संदीप अरोड़ा, अशोक गोयल, मोनु मक्कड़, डाक्टर संदीप कौशिक, नवीन गर्ग, संदीप गर्ग व मुकेश मित्तल, बलकार सिंह, अनिल कुमार, पवन कुमार ने पौधारोपण कर इस पुण्य कार्य में सहयोग किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि तेजिंदर चौहान ने कहा कि हम सब को पौधारोपण को अपनी जिन्दगी का अभिन्न अंग बनाना चहिये ओर अपने जन्मदिन, सालगिरह व अन्य यादगार मौकों पर कम से कम एक पौधा तो जरुर लगाना चहिये व साथ ही पौधों की देखभाल का संकल्प भी लेना चहिये उन्होने प्रयास की पौधारोपण की मुहिम को भी सराहा। उन्होंने कहा कि वो
वर्ष 2018 -19 में भी प्रयास द्वारा बराड़ा दोसड़का मार्ग पर बने डिवाइडर पर लगाए गए पौधों की मुहिम में प्रयास के साथ थे ओर आज उन पौधों को फलते फूलते देख एक खुशी का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि आज प्रयास जिस तरह से क्षेत्र में समाजिक कार्य कर रहा है वो बहुत ही सराहनीय है ओर प्रयास के बढ़ते हुए परिवार व कदमों को देख कर मुझे आज ये लगता है कि जल्द ही प्रयास आसपास के क्षेत्र, जिला के साथ-साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कामों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल होगा।
पौधारोपण अभियान में प्रयास महासचिव सुनील जैन, संगठन सचिव दिनेश मंगला, दिनेश शर्मा, अमरीक सिंह, पवन राणा, संदीप गर्ग, मुकेश मित्तल, नीरज जैन, ब्लाक बराडा युवा कार्यकारिणी से धीरज गोयल, विजय शर्मा, विशाल सिंगला अधोया, साहिल मेहता, लक्की भराड़ा, हर्ष कालडा, कमल भराड़ा, नरेश पंचाल, दीपक जौहर, रूबल गाबा, गौरव सरदाना, सुरिंदर शर्मा, विकास छाबड़ा व अनिल धीमान का विशेष सहयोग रहा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र