सतपुड़ा उपभोक्ता समिती का गठन ॥
सतपुड़ा उपभोक्ता समिती का गठन ॥पाधाखेड़ा , पूर्व पार्षद परमानंद बावरिया के निवास पर पार्षद संतोष देशमुख , श्रीमति लक्ष्मी गोहे (पार्षद) श्री विरेन्द्र झा , डां. कैलाश मालवीय ,श्री प्रदीप झा ,श्री कैलाश पाटील , जीआर बोबड़े मासब , एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम यह् निर्णय लिया गया की आम नागरिको की सुविधा को देखते हुर्य जनउपयोगी समस्याओ का समाधान किया जायेगा। व बिजली / पानी जैसी मूलभूत समस्या का निराकरण किया जायेगा। आगामी समयानुसार यह संस्था कार्यरत २हेगी ।