बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
बाबा मठारदेव की नगरी सारनी मे प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा ने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि आगामी 15 अगस्त 21 से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है। देश की आजादी मे लाखो भारत वासियों ने अपना बलिदान दिया है, जब कहीं भारत स्वतंत्र हुआ है। हमे कुछ नाम मालूम है। हमारे गाँव के आसपास मे ऐसे आजादी के दीवानों की बहुत बड़ी संख्या है जिन्हे हम ने भुला दिया है। संस्कार भारती के साथ ही इतिहास संकलन, साहित्य परिषद मिल कर नये भारत का इतिहास लिखने का काम कर रही है। हमे जो इतिहास पढाया जाता है वह पश्चिम के देशों एवं कम्यूनिस्टों ने तोड़ मरोड़ कर लिखा है। संस्कार भारती देश में नया इतिहास लिखने जा रही है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार सभी अमृत महोत्सव मनायेगे । समाज के सहयोग से यह अमृत महोत्सव वास्तविक इतिहास देश के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा। इस मौके पर संस्कार भारती के अध्यक्ष अंबादास सूने एवं दीपक वर्मा महामंत्री, संतोष प्रजापति, पीएन बारंगे, प्रवीण सोनी, दिनेश मिश्रा, पुष्पलता बारंगे, विधा भारती के योगेन्द्र ठाकुर , प्रताप सिंह राजपूत एव अनेक संगठनों के पदाधिकारीे उपस्थित थे ।