दो ट्रको में आपस मे भिडन्त ट्रक ड्राईवर की मौत खलासी घायल
 : वाड्रफंनगर
- दो ट्रको में  आपस मे भिडन्त ट्रक ड्राईवर की मौत खलासी घायल

 बलरामपुर जिले के धनवार जाँच नाका वन विभाग परिसर से लगभग सौ मिटर दुर मे रात लगभग 12 बजें अम्बिकापुर  की ओर जा रही ट्रक और बनारस की  ओर जा रही ट्रक आपस मे भिङत हो गयी हो गयी जिसने अम्बिकापुर की ओर से आ रही ट्रक की चालक की एगल से दबने से   मौके पर मौत हो गयी हैं आज सुबह नौ बजे गैस क्टर से काट कर ट्रक चालक को बाहर निकाला गया है बनारस की ओर से आने वाली ट्रक के चालक और हेल्फर फरार हैं । आपको बतादेकिं बसंतपुर धनवार वन परिसर से आगे बेरियर के पास रात मे रोङ के बंगल मे ट्रक खड़ा था की बनारस की ओर से आ रही ट्रक के द्वारा साईट लेने के चक्कर मे सामने से आ रही ट्रक भी भिङत हो गयी अम्बिकापुर की ओर से आने वाली ट्रक चालक रामलखन पिता जवाहीर  मेयुरपुर ( सुपाचुवा ) निवासी बताया जा रहा हैं। ग्रामीणाे द्वारा थाना बसंतपुर मे सुचना दिया गयासुचना उपरान्त पुलिस मौके पर पहुँचकर  ट्रक मे फसे हेल्फर को  एस सौ आठ वाहन से वाड्रफनगर हास्पीटल भेज दिया गया हैं बड़ी मक्सद के बाद  जुगेश जायसवाल आरक्षक विवेक बसंतपुर वाड्रफनगर पुलिस स्टाफ के मौजुद में गैस कटर से काट कर बाहर निकाला जा रहा है ऐक्सीट्रक  से दोनों ओर ट्रको और  बसो का दो किलो मिटर लगा जाम राहगीर परेशान 

*संदीप कुशवाह की रिपोर्ट*
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र