कौशांबी से बड़ी खबर
जीवित व्यक्तियों को मृतक दिखाकर आर्थिक परिवारिक लाभ निकाल लेने के संबंध शिकायत पर महिलाओं को किया जा रहा परेशान।
यूपी के कौशाम्बी जनपद में समाज कल्याण विभाग में इतनी बड़ी फर्जीवाड़ा होने के बाद आज तक उच्च अधिकारियों आखिर क्यूं नही हो रही जांच।कौशाम्बी समाज कल्याण विभाग से लगभग दर्जनों गांवों में सैकड़ों जीवित लोगों को मृतक दिखाकर सरकारी धनराशि डकार गए।इसकी भरपाई के लिए उन्ही महिलाओं को परेशान किया जा रहा है जिनके पतियों को मृतक दिखाया गया है।
किरन देवी पत्नी राम बहादुर,बंदना देवी पत्नी रामजस,श्रीमती पत्नी ओम प्रकाश निवासिनी ग्राम कायमपुर ब्लॉक कौशांबी थाना व जनपद कौशांबी है पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि कौशांबी जनपद के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में जीवित व्यक्तियों को मृतक दिखाकर आर्थिक परिवारिक लाभ का पैसा बड़े स्तर पर दलालों व कुछ कर्मचारियों द्वारा निकाला जा चुका है जिसकी शिकायत दिनांक 7 जुलाई 2021 को जिला अधिकारी को इस पूरे प्रकरण की शिकायत किया गया तो उसके 2 दिन बाद से ही पुलिस प्रशासन वा दलालों द्वारा पीड़ित को कभी थाना बुलाने तो कभी ब्लॉक में आधार कार्ड , पासबुक लेकर थाने आने व दलालों द्वारा फोन के माध्यम से धमकी देते हैं ।कि अब तुम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा करवा कर जेल भिजवा दूंगा जिन नंबरों से धमकी दिया जा रहा है जिससे पीड़ित महिलाओं सहमी हुई है। घर से कहीं आने जाने में डर लग रही है कि कहीं पुलिस पकड़ कर फर्जी मुकदमे ना लगा दे।इस प्रकरण को 9 जुलाई को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट