जनपद सदस्य श्री अनिल कुमार जयसवाल द्वारा युवा जागृति क्लब नवगई को फुटबॉल दिया गया।
• Aankhen crime par
जनपद सदस्य श्री अनिल कुमार जयसवाल द्वारा युवा जागृति क्लब नवगई को फुटबॉल दिया गया। रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट। क्षेत्र क्रमांक 5 के जनपद सदस्य श्री अनिल कुमार जयसवाल द्वारा युवा जागृति क्लब नौगई को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल दिए क्योंकि वह स्वयं भी अपने ही युवावस्था में इनका खेल के प्रति हमेशा लगाव रहा है जनपद सदस्य होने के नाते हमेशा चाहे कोई भी खेल हो फुटबॉल वालीबाल क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति इनके द्वारा बैट वालीबॉल फुटबॉल देकर हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं और यह भी कहते हैं कि जब भी हमारी जरूरत पड़े या फिर खेल के किसी सामान की जरूरत पड़े हमेशा खुलकर बोलिए गा हम हमेशा आपका सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे।