भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक आज
बैठक की तैयारियाँ पूर्ण
होशंगाबाद। भाजपा नगर मंडल होशंगाबाद कार्यसमिति की रविवार 1 अगस्त को होने वाली बैठक की तैयारियाँ शनिवार को जिला कार्यालय में पूर्ण कर दी गई। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि रविवार को होने वाली बैठक चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिये भाजपा जिला कार्यालय के सभागार की साज सज्जा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण कर ली है। इस दौरान व्यवस्था में लगे महामंत्रीद्वय पूनम मेषकर, गोलू तिवारी, उपाध्यक्ष अर्पित मालवीय, नगरमंत्री मनीष परदेशी, राहुल पटवा, प्रशांत तिवारी सहित मंडल कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।