माधव संयास आश्रम मे डाॅ. मालवी को श्रद्धांजलि अर्पित
माधव संयास आश्रम मे डाॅ. मालवी को श्रद्धांजलि अर्पित

  होशंगाबाद।माधव सन्यास आश्रम मे आज महामंडलेश्वर श्री माधवानंद जी गिरी के सानिध्य मे वरिष्ठ समाजसेवी, परोपकारी चिकित्सक डाॅ. बी एम. मालवी को नगर के गणमान्य बुध्दिजीवीओ ने उनके व्दारा किये गये मानव सेवा,वृक्षारोपण,अध्यत्मिक एंव समाजहित के किये गये कार्यो को याद किया गया!
         श्रृद्धांजलि सभा  महामंडलेश्वर माधवानी जी ने कहा मनुष्य के जीवन मे तीन चीजे बहुत आवश्यक है ज्ञान-दान- अभिमान उन्होंने कहा की लेने के लिए ज्ञान,देने के लिए दान, छोडने के लिए अभिमान  यह तीनो चीजो से परिपूर्ण थे मालवी जी ।
        श्रृद्धांजलि सभा में डाॅ. गोपाल प्रसाद खट्टर, अम्बा प्रसाद कुशवाह, डाॅ. रघुनंदन सीखा,संतोष व्यास सहित अनेक लोगों अपने स्मरण सुनाकर श्रृद्धांजली दी सभा का संचालन नित्यगोपाल कटारे ने किया! 
        इस दौरान स्वामी शंकरानंद जी, हंस राय,आर.एस. भदौरिया,नंद किशोर रघुवंशी,लखन दुबे, प्रभु दयाल यादव, गणेश मालवीय,सुरेश सिंह राजपूत, निर्मल मालवीय, हनुमान सिंह बघेल, राजेश वर्मा,डाॅ.श्रवण मालवी,केप्टिन करैया, दीपक, वासुदेव भार्गव, धनराज चौथे, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।