ढाई साल बाद आ रहा मासूमों की हत्या का फैसला
सतना। ढाई साल बाद आ रहा मासूमों की हत्या का फैसला सतना जिले के चित्रकूट में एक ऐसा दोहरा हत्याकांड हुआ जिसने मानवता को झकझोर कर के रख दिया श्रेयांश और प्रियांस दोनों मासूम थे जो चित्रकूट के तेल कारोबारी बृजेश रावत के पुत्र व कुल का चिराग थे पैसों की लालच में दिनदहाड़े उनका स्कूल बस से अपरहण कर लिया गया था पीड़ित परिवार से आरोपी ने  एक करोड़ की फिरौती मांगी की थी परिवार ने प्रारभिक  20 लाख रुपए दिए भी थे लेकिन बावजूद इसके  हत्यारों ने दोनों  जुड़वा भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन श्रेयांश- प्रियांश दोहरे हत्याकांड का फैसला।आजीवन कारावास की सजा सुनाई गईचित्रकूट-बहुचर्चित श्रेयांश प्रियांश  चित्रकूट दोहरे हत्याकांड का फैसला. पदमकांत ,राजू व लकी तोमर को डबल आजीवन कारावास की सजा, विक्रमजीत और पिंटा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, 886 दिन में आया फैसला डबल आजीवन कारावास में सजाएं अलग-अलग चलेंगी मासूम के हत्यारों में 3 आरोपियों को अलग अलग 2 बार आजीवन जबकि 2 आरोपियों को एक बार आजीवन कारावास में सजाएं अलग-अलग चलेंगी
एडी एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रदीप सिंह कुशवाह ने दिया 226 पृष्ठ का फैसला।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया