उत्तर प्रदेश सरकार तथा बीजेपी नेताओं ने बड़े दावे के साथ बोल रहे हैं कि हर गरीब जनता को रहने के लिए आवास दिया गया है। हर गरीबों की मदद करेंगे।लेकिन चार वर्ष बीत चुके हैं गरीब जनता को वास्तव में नही मिला आवास।और न जनता की कोई हो रही सुनवाई।पात्र लाभार्थी दर दर भटक रहे हैं।
कौशाम्बी में तो कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मदद से दलाल और ग्राम पंचायत अधिकारी मालामाल हो चुके हैं।इनके खिलाफ चाहे जितनी शिकायत की जाए कोई फर्क नही पड़ता।
योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं कौशाम्बी जनपद के कुछ जिम्मदर अधिकारी।खास तौर से ग्राम पंचायत अधिकारी।
जानकारी के लिया बता दें कौशाम्बी जनपद के सिराथू तहसील के बिदनपुर गांव में ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। बिदनपुर के ग्रामीणों ने जनपद मुख्यालय में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।देखना यह है कि पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाता है या फिर पूर्व की तरह हिला हवाली कर दिया जायेगा। तब तक सुनिए ग्रामीणों की जुबानी।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट