अंबाला छावनी, (जयबीर राणा थंबड़)। अंबाला छावनी के निकटवर्ती गांव शाहपुर में देर रात बरसात के कारण बरामदे का लैंटर गिर गया। हालाकि इस हादसे में किसी भी प्रकार कोई हताहत नहीं हुआ और जान—माल का भी कोई नुक्सान नही हुआ। लेकिन यदि यह हादसा कुछ घंटे बाद सुबह के समय हुआ होता तो यहां कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे जब राजकीय उच्च विद्यालय, शाहपुर का बरांडे का लैंटर अचानक गिर गया। वहां मौजुद चोकीदार ने इसकी सूचना तुरंत प्रिसिंपल प्रदीप सिंह को दी। रात्रि में ही प्रिसिंपल भी मौके पर पहुंचे। प्रिसिंपल ने बताया कि यह बिलडिंग लगभग 1962 मेंं बनाई गई थी। इस संबंध में उन्होने विभाग के अलाधिकारियोंं को भी अवगत कराया हुआ था। उन्होने बताया कि स्कूल में इन दिनों कक्षाएं चल रही है। लेकिन किसी भी बच्चे को बरांडे की और जाने की इजाजद नही दी गई है। इहतिहात के तौर, पर बच्चोंं को भी बता दिया गया था कि यह बरांडा खस्ता हालत मे है। इसलिए कोई भी बच्चा बरांडे की और नही जाएगा।
उन्होने यह भी कहा कि बच्चो कीे पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए यहां पर शीघ्र ही बिल्डिंग का निर्माण करवाया जाना चाहिए। प्रिसिंपल ने बताया कि स्कूल में लगभग 262 बच्चे है। सरकारी आदेशानुसार बच्चों को 50प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा हैं।
वही इस संबंध में जब शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कालड़ा से बात की गई तो उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होने इस स्कूल का निरीक्षण किया था तब भी बिल्डिंग की खस्ता हालत को देखा था और वहां पर अध्यापको को भी निर्देश दिए थे कि किसी भी बच्चें को बरांडे की और न जाने दिया जाए।
उन्होने बताया कि इस संबंध में विभाग को बिंल्डिंग बनाने संबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं।