राहुल गांधी ने सोशल मिडिया के कार्यकर्ता कांति से किया सीधा संवाद।
राहुल गांधी ने सोशल मिडिया के कार्यकर्ता कांति से किया सीधा संवाद।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

बैतूल जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने किया.सीधा संवाद। आईटी सेल के जिला प्रतिनिधि भूषण कांति ने  बताया कि हम सभी के नेता राहुल गाँधी ने जूम मीटिंग द्वारा बैठक ली। संगठन को लेकर चर्चा की गई । राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की हौसला अफजाई की। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यलय प्रभारी वीनुगोपाल, रनदीप सिंह, सुरजेवाला, रोहन गुप्ता, डाक्टर धर्मेंद्र वाजपेई, सौरभ राय, अभय तिवारी एवं बैतूल जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के अतुल शर्मा, अखलेश फुलवार, बहन माधुरी साहू, अनुभव गोहे, अनुराग हाथिया, विशनोपी सोनी, संतोष परते,सिद्दीक कुरैशी, फारूक शेख, सुरेश यादव, नितिन गाडरे, हेमराज धोटे एवं सभी उपस्थित थे |