इंदौर ताम्रकार समाज की घटना को लेकर ताम्रकार कसेरा समाज ने सौंपा ज्ञापन
इंदौर ताम्रकार समाज की घटना को लेकर ताम्रकार कसेरा समाज ने सौंपा ज्ञापन

दोषी डाक्टरों व लापरवाही बरतने वाली हास्पीटल पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने हेतु  दिया ज्ञापन 

होशंगाबाद! हैहयवंशीय ताम्रकार कसेरा समाज संगठन होशंगाबाद ने इंदौर ताम्रकार समाज की बेटी काजल की मृत्यु  से समाज मे आक्रोश है एंव दोषी डाक्टरों व लापरवाही बरतने वाली हास्पीटल पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने हेतु  आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर होशंगाबाद के माध्यम से दिया गया!
       उल्लेखनीय है इंदौर में काजल डिलेवरी के लिए इलाज मेट्रो हास्पिटल मे चल रहा था, डिलेवरी के बाद चिकित्सकों की लापरवाही के कारण अनदेखा कर ध्यान नही दिया गया प्रसूता ने इलाज के अभाव में तड़प तडप कर अपने प्राण त्याग दिए वही एक नन्हें मासूम की माँ छीन गइ एंव दो परिवार बर्बाद हो गये!  काजल को न्याय मिल सके , दोषी हास्पिटल एवं डाक्टरों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ! जिससे भविष्य में अन्य किसी की बहन- बेटी के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो  इसके लिए कसेरा ताम्रकार समाज ऐसे अमानवीय व्यवहार का विरोध करता है ओर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग करता है! ज्ञापन देने वालों में केप्टन करैया, मुरारीलाल कांसकार, नंदकिशोर कांसकार, संजय कांसकार, संतोष कांसकार, कार्तिक कांसकार उपस्थित थे।