थराली चमोली रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में पिछले लंबे समय से एक्सरे मशीन खराब होने के चलते यहां के आम जन मानस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक्सरे मशीन में खराबी के चलते या तो मरीजो को प्राइवेट में बिना लाइसेंस,बिना योग्यता के चल रहे केमिस्टों के पास एक्सरे कराना होता है या फिर लंबी दूरी तय करके यहां से 50 से 60 किमी की दूरी तय कर बैजनाथ या फिर कर्णप्रयाग का रुख करना पड़ता है
दरसल यहां 2005 से एक्सरे मशीन की सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराई गई थी लंबे समय से एक्सरे टेक्नीशियन की मांग थराली की जनता करती रही जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में z सिक्योरिटी के तहत एक्सरे टेक्नीशियन तो भेजा गया लेकिन 2 चार दिन एक्सरे चलने के बाद मशीन ही खराब हो गयी लगातार मशीन में आ रही खराबी के चलते खुद चमोली स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी इस एक्सरे मशीन को बदलने की मांग कर चुके हैं इसके लिए बाकायदा चिकित्साप्रभारी ने cmo चमोली से मांग कर chc थराली को नई एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने के लिए भी पत्राचार किया है ,हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने स्वयं chc थराली पहुंचकर अस्पताल को अपनी विधायक निधि से एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने की बात कही है लेकिन हाल फिलहाल अस्पताल में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध न होने के चलते थराली की जनता को एक्सरे के लिए भटकना पड़ रहा है जो यहां की जनता की जेब पर भी भारी पड़ रहा है