सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, कहां है विकास
चमोली उत्तराखंड सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, कहां है विकास                     केशर सिंह नेगी थराली          
 पिंडर घाटी के कई गांव को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति जहां बद से बदतर है क्षेत्र की जनता जान जोखिम में डालकर सफर करती है जब कोई बड़ा  हादसा ना हो जाता है तब जाकर प्रशासन हरकत में आता है आखिर बरसात से पहले इन सड़कों को दुरुस्त क्यों नहीं करती सरकारें अब बात करते हैं 14 गांव को जोड़ने वाली सड़क का यह सड़क है लोल्टी -मालबजवाड -  मेल्ठा  इस रोड में सड़क कम गड्ढे ज्यादा है जैसे  कई वर्षों से इस में पेंटिंग ना हुई हो वही तुंगेश्वर  के व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत बजवाड़ निवासी गजेंद्र रावत  बैनोली धर्म सिंह रावत महिपाल सिंह रावत करनसिंह रावत मीग  दर्शन सिंह रावत मैटा ने बताया इन सड़कों के बारे में कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही  हुई जिससे पूरे क्षेत्र की जनता आक्रोशित है वही मींग - बर्नोली मोटर मार्ग जो लगभग 40 दिनों  से अवरुद्ध है कई बार विभाग से अनुरोध करने के बाद भी केवल कोरे आश्वासन ही मिले आज  क्षेत्र की संपूर्ण जनता ने उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन में साफ  शब्दों में लिखा है अगर 15 दिन के अंदर सड़क से सुचारु  नहीं होती तो पूरे क्षेत्र की जनता  आंदोलन के लिए बाध्य होगी वही ग्वालदम -खम्पाधार - चिडीगा  मोटर मार्ग हो या तलवाड़ी सेराविजयपुर  मोटर मार्ग जो अपने नियत समय से भी अधिक होने के बाद भी अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई थराली -जुनीधार -गोठींडा   मोटर मार्ग 2006 में बनकर तैयार हुई लेकिन अभी तक सड़क में कोलतार भी नहीं बिछा, थराली -घाट, थराली -पार्था     कुलसारी मैटा मल्ला आलकोट  सड़को की स्थिति  भी कुछ खास नहीं बस सूना है रोड खुली है   आखिर विकास कहां हुआ यह बताने को कोई तैयार नहीं।