उत्कृष्ट कार्यों हेतु कटनी महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनी मंजू शर्मा का विभिन्न समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्यों हेतु कटनी महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनी मंजू शर्मा का विभिन्न समाजसेवियों द्वारा  सम्मानित किया गया।
     कटनी जिले के चार निरीक्षक पदों पर नियुक्ति पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार महिला सशक्तिकरण के तहत कटनी जिला पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी जी के मार्गदर्शन में कटनी कोतवाली महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मंजू शर्मा को उनके द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने अधिकारों से संबंधित समास्याओं हेतु समाधान करने उत्कृष्ट कार्यों हेतु निरीक्षक पद पर पदोन्नति की गई,, समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु कटनी जिले की समाजसेवी मातृशक्तियों के बीच एक बहुत ही हर्षोल्लास का विषय है कि हम सभी को समाज व्यवस्था में सुधार लाने हेतु ऐसी जांबाज वीरांगना पुनः हम सब की मृदुभाषी स्वभाव की मातृशक्ति मंजू शर्मा हमारे साथ है और उनके बताए मार्गदर्शन में हम सब मिलकर कटनी जिले में महिलाओं व बेटियों को बचाने हेतु कार्य करने का मौका मिला है इसी संदर्भ में कटनी जिले कि विभिन्न सामाजिक संगठनों की मातृशक्तियों द्वारा कोतवाली महिला थाना थानाप्रभारी उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनी सेवाभावी मंजू शर्मा के जज्बे को लेकर सेवाभावी समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों जिनमें मुख्य सराहनीय भूमिका अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, सेवाभावी समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी, समाजसेवी श्रीमती रूपा पाठक, श्रीमती निशि चौरसिया, श्रीमती सीमा चौरसिया, सेवाभावी वरिष्ठ समाजसेवी बीना सेठी, श्रीमति प्रभा परौंहा ,सहित सभी सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति एवं हिंदी लेखिका संघ की मातृशक्तियों द्वारा, सर्वप्रथम निरीक्षक बनी मंजू शर्मा का आत्मीय भव्य स्वागत सेवाभावी समाजसेवी व PLV अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी एवं समस्त मातृशक्तियों द्वारा रोली तिलक लगाकर उन्हें पुष्प गुच्छ,पेन डायरी,श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर मिठाई खिलाई गई और  उपस्थित वेंकेटेश चौरसिया, समाजसेवी अमित निषादराज, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी,, कामता प्रसाद सोनी, सभी पदाधिकारियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हुए समस्त पदाधिकारियों को मिष्ठान, बिस्कुट  वितरण कार्य किया गया