फिरोजाबाद
जसराना के
ब्लॉक एका ग्राम पंचायत पाढम के गांव कबिलपुर का हाल बेहाल गांव के चारों तरफ के रास्ते पहली ही बरसात में चौक हो गए प्रत्येक रास्ते जलभराव एवं कीचड़ युक्त हो गए हैं इस गांव में जाने के लिए डाबर या सीसी इंटरलॉक नहीं है नगला जुला व कबिलपुर से जुड़ा सायपुर से खामिनी पर कुछ परिवार का जल निकास ना होने के कारण बीच मार्ग में हुआ जलभराव मुख्यमंत्री एवं पीएम ने विभिन्न योजनाओं को गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए लागू किया है लेकिन विकासखंड एका के अधिकारीगण यहां विकास की गंगा ना बहा कर कीचड़ युक्त रास्ता दिखा रहे हैं जबकि सरकार का कहना है सबका विकास सबका साथ यहां अधिकारीगण किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं करा रहे हैं चारों तरफ कीचड़ युक्त रास्ते दिखाई दे रहे हैं कुछ ऐसे गांव हैं जहां तालाबों की सफाई कभी नहीं हुई और तालाबों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं उन तालाबों की सफाई ना होने पर ही सड़कों पर पानी एवं जलभराव की स्थिति बनी हुई है यहां ब्लॉक के अधिकारी गण स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं भीषण गंदगी से गुजरते लोग कभी-कभी हंसी का पात्र भी बन जाते हैं लेकिन अधिकारीगण कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तालाबों पर हो रहा अवैध कब्जा भी उन अधिकारियों की रजामंदी से ही हो रहा है ग्रामीणों ने बताया कई बार अवैध कब्जा हो रहे तालाबों पर जिस से गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है इस संबंध में शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है
रिपोर्ट कैलाश राजपूत