थराली चमोली उत्तराखंड
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
एंकर-सरकारी सस्ता गल्ला संगठन की तहसील थराली इकाई ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा है इससे पहले सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने रामलीला मैदान थराली में बैठक कर विक्रेताओं को सम्मानजनक मानदेय प्रतिमाह दिए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में राशन डीलरों ने वर्ष 2020-21 के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित राशन की ढुलाई का किराया भाड़ा अब तक न मिल पाने पर असंतोष जाहिर करते हुए 10 माह का किराया भाड़ा देने की मांग की है इसके साथ ही गल्ला विक्रेताओं ने प्रतिमाह एक नियमित मानदेय दिए जाने ,गल्ला दुकानों का किराया दिए जाने और राशन कार्डों को तय समय पर ऑनलाइन किये जाने की मांग की है
मांगे पूरी न होने पर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अगले माह से खाद्यान्न न उठाने की चेतावनी भी दी