जिले में अभियान चलाकर 70111 किसानों को ऋण पासबुक की गई वितरित

जिले में अभियान चलाकर 70111 किसानों को ऋण पासबुक की गई वितरित

किसानों को मिल रही ऋण संबंधी सम्पूर्ण जानकारी

होशंगाबाद/ 28,जुलाई,2021/ होशंगाबाद जिले में सहकारी समितियों से किसानों को ऋण वितरण कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही हैं। किसानों को सहकारी समितियों से लिए गए ऋण व वसूली की सभी जानकारियां पूर्ण प्रविष्टि के साथ ऋण पासबुक प्रदान की जा रहीं हैं। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह की पहल पर जिले के सहकारी समितियों के सदस्य किसानों को उनकी ऋण संबंधी सभी जानकारियां प्रदाय किए जाने तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस उद्देश्य से अभियान चलाकर जिले में पासबुक वितरण का कार्य किया गया है।

     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री आरके दुबे ने बताया जिले में कुल 99 समितियों के 74189 सदस्य किसानों में से  70111 किसानों को ऋण पासबुक प्रदान की जा चुकी हैं। शेष  किसानों को भी पासबुक वितरण का कार्य तेजी से जारी हैं। जिले में तहसील बनखेड़ी अंतर्गत समस्त 8756 किसानों को,तहसील डोलरिया में समस्त 5128 एवं तहसील होशंगाबाद में समस्त 2552 किसानों कोसिवनी मालवा अंतर्गत कुल 20213  में से 18316 किसानों को पिपरिया अंतर्गत 10389 में से 9914 किसानों कोतहसील सोहागपुर अंतर्गत 10764 में से 9407 किसानों कोतहसील बाबई अंतर्गत 6839 किसानों में से 6792 एवं तहसील  इटारसी अंतर्गत 9414 में से 9246 किसान ,इस तरह कुल 70111 किसानों को पासबुक वितरित की गई हैं।

किसानों में संतोष की लहर

        ऋण संबंधी संपूर्ण जानकारियों के साथ पासबुक मिलने से किसानों में संतोष का भाव हैं। ब्लॉक पिपरिया के किसान बलदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सहकारी समिति सांडया से उन्हे ऋण पास बुक प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि पासबुक से ऋण वितरण वसूली की सभी जानकारी उन्हे मिल पा रही हैं,जो उनके लिए बहुत सुविधाजनक हैं। ब्लॉक सिवनी मालवा के किसान सुनील कुमार ने बताया कि ऋण संबंधी पूर्ण प्रविष्टि के साथ पासबुक मिली हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हित में अच्छी पहल की गई हैं।