फ़िरोज़ाबाद के मोहल्ला अंबे नगर वार्ड नंबर 62 में क्षेत्रीय जनता को करना पड़ रहा है, कठिनाइयों का सामना क्षेत्रीय जनता का कहना है कि पिछले 3 साल से पाइपलाइन पानी की डली हुई है। लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा और 7 हज़ार 8 हज़ार का पानी का बिल आ रहा है। जनता का दूसरा कहना यह है कि पूरे मोहल्ले में गली में कोई भी बिजली का पोल (लट्ठा) नहीं है। जिससे लोगों को एक 1 किलोमीटर की दूरी से बिजली की केबल लाना पड़ रही है। अपने घर तक जिसमें उन्हें बहुत समस्या हो रही है वर्तमान पार्षद को समस्याओं से अवगत कराया मगर वर्तमान पार्षद ने समस्याओं को समाधान के लिए किसी प्रकार का कोई साथ नहीं दिया। क्षेत्रीय जनता ने आज फोन पर नगर आयुक्त जी को इस समस्या से अवगत कराया। नगर आयुक्त जी ने इस समस्या का में शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय जनता ने नगर आयोग जी का धन्यवाद किया।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से शहवाज खान की रिपोर्ट