बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
थाना सारणी चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा खदान में चोरी करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर 1,18,000 ( एक लाख अठारह हजार रूपये ) का मशरूका बरामद करने में की बड़ी सफलता हासिल की। थाना सारनी चौकी पाथाखेडा पुलिस ने खदान में चोरी करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर 1,18,000 ( एक लाख अठारह हजार रूपये का मशरूका बरामद किया । पुलिस थाना सारणी मे फरियादी कलीमउद्दीन पिता नूरउद्दी निवासी गांधी नगर पाथाखेडा थाना सारणी ने रिपोर्ट किया कि मै सारणी माईन्स मे वरिष्ट सुरक्षा प्रहरी के पद मे पदस्थ है कि दिनाँक 05/07/2021 से 07/07/2021 को सारणी मे माईन्स के सी.एच.पी. स्टोर रूम से मशीन के पार्टस व दो नग लोहे के मालगाडी के टब, लोहे कि तीन नग प्लेट, लोहे के दो नग बेल्ट कवर, दो नग ट्रेलन व एक नग ट्रेलन फ्रेम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर दिनाँक 07/07/2021 को थाना सारणी में अपराध क्र . - 383 / 21 धारा 454,380 भादवि.का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । अज्ञात चोर एव मशरूका की तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में सारनी थाना प्रभारी महेन्द्र सिह चौहान के व्दारा गठित टीम में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि.राकेश सरयाम, सउनि.जीपी. बिल्लोरे सउनि.एसएम. हुसैन, आरक्षक 273 गजानन्द, आरक्षक 266 विनोद, आरक्षक 355 सोनू के व्दारा अज्ञात चोर एवं मशरूका की तलाश पतारसी के दौरान मुखवीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर संदेही मोनू सिह, इतिहास ओझा एव सोमनाथ धुर्वे से हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिन्होंने सारणी माईन्स मे चोरी करना स्वीकर किया। आरोपिगण (1) मोनू सिंह उर्फ किरण पिता शिवसिंह उम्र 22 साल जाति राजपूत निवासी न्यू मार्केट पाथाखेडा थाना सारणी (2) इतिहास पिता राजू उम्र 19 साल निवासी लिटिल फ्लावर स्कूल के पीछे पाथाखेडा थाना सारणी ( 3 ) सोमनाथ धुर्वे पिता छगन धुर्वे उम्र 27 साल निवासी लिटिल फ्लावर स्कूल के पीछे पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल से आज दिनाँक 08/07/2021 को सारणी माईन्स के बगल के जंगल के नाले मे बेशरम की झाडी मे छिपाकर रखे चोरी के सामान दो नग लोहे के मालगाडी के टब, लोहे की तीन नग प्लेट, लोहे के दो नग बेल्ट कवर दो नग ट्रेलन व एक नग ट्रेलन फ्रेम व बेल्ट की घंटी कुल किमती 118000 ( एक लाख अठारह हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।