बिजली विभाग की लापरवाही ने 3 लोगो की जान ली 4 लोग बिजली करेंट से झुलसे
बिजली विभाग की लापरवाही ने 3 लोगो की जान ली 4 लोग बिजली करेंट से झुलसे

फ़िरोज़ाबाद के थानां नगला सिंघी के गाव बास झरना में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया ,टूटू बिजली को उठाते समय लगा हाईटेंशन बिजली करेंट,3 लोगो की मौके पर हुई मौत,जबकि 4 लोग घायल हुए है ,घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मची,मौके पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

 ग्रामीणों की मॉने बांकेलाल नामक ब्यक्ति की समर लगी थी बिजली का खंबा नीचे पड़ा होने से ग्रामीण सीधा कर रहे थे ,इसी दौरान पोल हाईटेंशन तारो से लग जाने से बिजली करेंट आ गया ,जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी ,4 लोग गम्भीर रूप झुलस गए है ,बिजली की बिभाग लापरवाही यह रही ,11kv के तार नीचे होना बताया जा रहा है 


 
        मरने वाले एक ही  गांव बास झरना है  महाराज सिंह पुत्र नाथूराम, केशव पुत्र हरीश, राम ब्रिज पुत्र कुमरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र पुत्र भूदेव सिंह, सुशील कुमार पुत्र रामलछिन व मुकेश कुमार पुत्र पप्पू सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान उक्त लोग गांव के ही बांकेलाल की सबमर्सिबल पर खंभा लगा रहे थे। इस घटना के बाद परिवारों में कोहराम मच गया है ।

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट