बरगी बांध से 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे 1.00 से 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाना संभावित
*बरगी बांध से 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे 1.00 से 1.50 लाख क्यूसेक पानी  छोड़ा जाना संभावित* 

रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (केचमेन्ट एरिया) में जो कि 14556 वर्ग कि.मी. है इसके जल ग्रहण क्षेत्र में डिण्डोरी, मोहगांव, मानोट, मुक्की, मवई, बम्हनी बंजर, मंडला तथा बरगी नगर सहित 08 रेनगेज स्टेशन है, जिनमें वर्षाकाल के दौरान सतत् वर्षा दर्ज की जाती है तथा वर्षा के आंकडो का विश्लेषण करते हुये बरगी बांध के जल भराव क्षेत्र में आने वाले पानी भराव का वेग तथा बरगी बांध के लेबिल की गणना की जाती है ।

 कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर, बांया मेसनरी बांध संभाग बरगी नगर श्री ए के सुरे  ने बताया कि विगत चार दिनों में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में 125 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है तथा बांध का लेवल 2 मीटर बढकर आज 27 जुलाई  को प्रातः 11.00 बजे 415.80 मीटर हो गया है। बांध आपरेशन मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का लेवल 417.50 मीटर तथा 15 अगस्त 2021 तक बांध का लेवल 421.00 मीटर रखा जाना निर्धारित है। वर्तमान में 750 घनमीटर प्रति सेकेन्ड पानी की आवक बांध में हो रही है, तथ्यों से स्पष्ट है कि आगामी 24 से 48 घंटे के उपरान्त बांध का लेबिल बढ़कर 417.50 मीटर हो जावेगा ।

वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये दिनांक 29 जुलाई 2021 को प्रातः 11.00 बजे बरगी बांध से गेटों के माध्यम से लगभग 3000 से 4000 घनमीटर प्रतिसेकेन्ड (लगभग 1.00 से 1.50 लाख क्यूसेक पानी मां नर्मदा में छोड़े जाने की संभावना है जिससे निछले क्षेत्र के घाटों पर पानी का लेविल 6 से 8 फुट बढ जावेगा ।
         सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मां नर्मदा के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव क्षेत्र के तटीय इलाकों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनायें रखें।


Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र