ग्राम के सारी मैं दिनांक 25 जुलाई समय 11:30 जमीन विवाद को लेकर आरोपी शत्रुघ्न जायसवाल एवं उसकी पत्नी श्रीमती देव कुवर द्वारा रिश्ते में लगने वाली उसकी चाची जमुनी देवी पति रामवृक्ष जायसवाल उम्र 55 वर्ष को डांगी से सिर पर मार कर हत्या कर दिए हत्या करने के उपरांत दोनों आरोपी फरार हो गए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में श्री धुर्वेशजायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी रघुनाथ नगर कृष्णा पाटिल उप निरीक्षक भागवत नाय कर प्रधान आरक्षक समुदान टोपोआरक्षक शिव पटेल संजय जयसवाल मनोज गुप्ता नारायण सिंह क्लेश पैकरा का अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों को सरना बॉर्डर से गिरफ्तार किया
हत्या का फरार आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।
हत्या का फरार आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार। रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन