लगभग दो घंटे तक नपा के गेट को किया बंद
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
बिजली के लिए घरों से लोग निकलकर सैकड़ों की तादाद में वार्डवासी नगर पालिका पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।
वार्डवासी सोमवार को लगभग 12 बजे नगरपालिका मे पहुंचे और प्रदर्शन कर घेराव किया। लगभग एक घंटे तक वार्डवासियो ने नारेबाजी की तत्पश्चात नपा के प्रवेश करने लगे तो गेट बंद कर दिया गया तो वार्ड वासी गेट के सामने खडे हो गये और किसी को भी लगभग दो तक आने जाने नही दिया। लोगो ने कहा कि 9 जुलाई को वेकोलि ने सारे अवैध बिजली कनेक्शन हटा दिये जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बच्चों की ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है, सुबह काम पर जाने वाले लोगों की रात में नींद नहीं हो रही है। बढ़ती गर्मी को देखकर सब लोग आशंकित है कि हमारे वार्ड में कब तक बिजली पहुंचेगी।सारे नेताओं ने अब तक सिर्फ सांत्वना के सिवाय और कुछ नहीं दिया। हमारे वार्ड में सालों से बिजली गुल है रात में अंधेरे में निकलने से घर की महिलाएं को भी डर लगने लगा बच्चे और बूढ़े भी घर के बाहर रात में निकलने से डरते हैं और चोरियों का भी बहुत आशंका बनी हुई है। कई बार अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियो को भी सारी परेशानियों की जानकारी होने के बावजूद हमारे लिए अब तक कोई विकल्प नहीं आया मजबूरी में अब आंदोलन का ही सहारा लेना उचित समझा गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित थे।