थाना चोपना पुलिस के व्दारा की गई सरप्राईज दबिश की कार्यवाही 2 भरमार बंदूक बारूद एवं छर्रे सहित आरोपियो के किया गिरफ्तार।
थाना चोपना पुलिस के व्दारा की गई सरप्राईज दबिश की कार्यवाही 2 भरमार बंदूक बारूद एवं छर्रे सहित आरोपियो के किया गिरफ्तार।

12 जुलाई को थाना चोपना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रृध्दा जोशी के मार्गनिर्देशन एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल पल्लवी गौर के निर्देशन में सउनि ब्रजमोहन पठारिया व हमराह स्टाफ, प्र.आर.86 इश्त्याक अली, आर. 613 प्रिंस अहिरवार, आर. 168 नारायण कुमरे, म.आर.456 संजू धुर्वे की एक पार्टी बनाकर व दूसरी पार्टी में सउनि ब्रजमोहन पठारिया आर. 588 भीम चंचल आर. 712 उत्कर्ष चौधरी, आर.666 कमलनाथ चौरे म.आर.698 रामरति कुमरे, पार्टी 2 के व्दारा ग्राम कोल्हिया में हरेन के खेत के पास जाकर दबिश दी गई। प्राप्त जानका :म री अनुसार सुनील पिता रामप्रसाद लविस्क व  फं।नस   र जाति कोरकू उम्र 25 साल नि. दानवा रामपुर का एवं पार्टी 1 व्दारा सरकारी तालाब के पास ग्राम कोल्हिया में दबिश दी गई जिनके व्दारा मुंशीलाल पिता रामप्रसाद लविस्कर उम्र 30 साल निवासी कोल्हिया को एक - एक भरमार बंदूक बारूद, छर्रे सहित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपियों के विरुध्द अपराध कायम कर आरोपियो को जे.आर. पर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया । उक्त गठित टीम में सउनि ब्रजमोहन पठारिया, प्र.आर.86 इश्त्याक अली, आर.588 भीम चंचल, आर.613 प्रिंस अहिरवार, आर.168 नारायण कुमरे, आर. 712 उत्कर्ष चौधरी, आर. 666 कमलनाथ चौरे, म.आर.456 सजू धुर्वे, म.आर.698 रामरति व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र