मध्य प्रदेश यातायात पुलिस द्वारा जन सुरक्षा नियमों का करें पालन: यातायात नियमों का अनदेखी करने पर पड़ेगी भारी हेलमेट नहीं लगाने वालों से वसूले 17 करोड़
मध्य प्रदेश यातायात पुलिस द्वारा जन सुरक्षा नियमों का करें पालन: यातायात नियमों का अनदेखी करने पर पड़ेगी भारी हेलमेट नहीं लगाने वालों से वसूले 17 करोड़
*मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण व शोध संस्थान (पीटीआईआई) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने सभी जिलों को किया निर्देशिक*

भोपाल l यातायात नियमों की अनदेखी लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है l इसकी जुर्माने की राशि इस करोड़ों में है l सबसे ज्यादा उल्लंघन हेलमेट के मामले में किया जा रहा है l बीते वर्ष में हेलमेट नहीं पहनने वालों पर करीब 17 करोड का जुर्माना लगाया गया है l यातायात नियमों का उल्लंघन ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में ज्यादा पाया गया है l पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को समझाइश दी जा रही है लेकिन जीवन से जुड़े मामलों में भी जागरूकता का अभाव है l वर्ष 2020 के आंकड़ों से पता चलता है कि हेलमेट नहीं लगाने वालों से मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 11 करोड़ 47 हजार का जुर्माना वसूला गया l ग्रामीण क्षेत्रों में यह राशि 5 करोड़ 77 लाख रही l प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की समस्या गंभीर है l ऐसी वाहनों से करीब 18 करोड़ रूपया वसूला गया है l बिना बीमा के शहरी क्षेत्र में वाहन चलाने वालों से समन जारी कर टैक्स लगाया गया है l हाल ही में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआईआई) के  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने सभी जिलों को किया निदेशक किया है की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करवाई तेज की जाए l उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश यातायत पुलिस द्वारा जन सुरक्षा के साथ हम स्वयं नियमों का पालन करें l शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुस्तैदी से कार्रवाई करें क्योंकि यातायात नियमों के उल्लंघन से जान जाने का जोखिम में रहता है l