नागरिको को अब 100 नहीं, डायल 112 पर मिलेगी पुलिस सहायता
चरखी दादरी- राज्य सरकार द्वारा इमरजेंसी रिस्पान्स एंड स्पोर्ट सिस्टम के तहत आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही नंबर डायल 112 को लांच किया गया है । अब जिला के नागरिक को आपातकाल में पुलिस सहायता के लिए वर्षों से चला आ रहा 100 नंबर के स्थान पर, 112 डायल करना होगा । जिला पुलिस चरखी दादरी को डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत 5 थाने को वायरलेस व जीपीएस युक्त 2-2 नई इनोवा गाड़ियां प्राप्त हुई है । ये गाड़ियां विभिन्न आपातकालीन उपकरणों से लैस हैं। सी-डेक (सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस कंप्यूटिंग) 112 प्रोजेक्ट (इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम) में टोटल सर्विस प्रोवाइडर के रुप में काम करेगा । इसका राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पंचकुला में बनाया गया है । डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक नागरिक तक सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए चार भाषाओं में यह सेवा दी जाएगी। जिसमें हिंदी,अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणवी भाषा शामिल है। 112 डायल करने पर काल सीधे पंचकुला स्थित मुख्यालय में कनेक्ट होगी, वहाँ से लोकेशन ट्रैस करके घटना स्थल या पीडित के नजदीक उपस्थित डायल 112 गाडी के स्टाफ को सुचित किया जाएगा । नागरिक को शहरी क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट तक आपातकालीन पुलिस सेवाएं उपलब्ध होंगी । इस 112 डायल सेवा के लिए 71 जवानों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है ।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा