आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं की जायज़ मांगों को जाहिर खुला समर्थन - एड राकेश महाले
आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं की जायज़ मांगों को जाहिर खुला समर्थन - एड राकेश महाले

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं सहित  शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल में भी आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर कर अपने कर्त्तव्य का निर्वाह किया जो की किसी से छुपा नहीं है। कम सुरक्षा संसाधनों एवं बगैर सम्मानजनक पारिश्रमिक के स्वास्थ्य सेवाओं मे उत्कर्ष कार्य जमीनी स्तर पर किया। मगर आज तक हमेशा इन जमीनी योद्धाओं की  उपेक्षा सरकार ने की। इनकी परेशानीयो, मांगों की ध्यान नहीं दिया, नहीं ही कभी उनकी सुध ली नहीं, उनकी मांगों चर्चा  करना भी उचित नहीं समझा। 

एड. राकेश महाले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सन 2005 एन. एच. एम. के अन्तर्गत कुशाल एवं  प्रशिक्षित स्वस्थ सेवा प्रदाता आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं ने कोविड 19 महामारी मे भी अपनी और परिवार की चिन्ता न करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। कोरोना काल में देखने मे भी आया है कि स्वास्थ्य सेवाओं मे कर्मचारियों जमीनी स्तर कार्य को लेकर पुरा सिस्टम धराशायी हो गया था, तब भी आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं ने आपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है। अत उनकी जायज मांगे की उन्हे कर्मचारियों का दर्जा दिया जाये। 18 हजार कार्यकर्ता और सहयोगिनी कार्यकताओं को 24 हजार मानदेय दिया जाये, और वही कोरोना 19 में किसी कार्यकताओं के और परिवार का सम्पूर्ण बिमारी का खर्च शासकीय खर्च पर हो, एवं वही प्रोत्साहन राशी सहित प्रशंसा पत्र, एवं मृत्यु होने पर परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये। वहीं कार्यकर्ता पर हमले अभद्रता मामले पर त्वरित कार्रवाई हो। एक एक आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं, कार्यकर्ता 15 से 20 गावों का भ्रमण करती है। शासकीय कर्मचारियों जैसे उन्हे भी यात्रा भता निधारित किया जाये , कार्य अवधि के दौरान मृत्यु अपंग, विकलांगता के शासकीय कर्मचारियों की भांती  भरण-पोषण पोषण हेतु पेंशन सहित 5 लाख समाजिक सुरक्षा निधी के रुप में एक मुश्त राशी दि जाये।  वहीं दुर्घटना व प्रसव अवधि सहित मेडिकल बिल पेश करने पर शासकीय कर्मचारियों जैसे  लाभ मिले एवं सभी शासकीय अवकाश लाभ दिया जाये। एड राकेश महाले ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को  ईमेल के माध्यम से पत्र लिख कर आश, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकताओं की जायज मांगों को अवगत कराया है। वहीं सालों से जमीन स्तर पर कार्य करने वाली इन कार्यकताओं की उपेक्षा करना बंद कर तत्काल प्रभाव से सभी जायज मांगों को निराकरण करें ताकि इनका समाजिक सुरक्षा सहित अन्य लाभ मिले और वह उत्साह के  साथ समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति को हर सम्भव शासकीय लाभ पहुचा सके।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र