टीका लगवाने की दी समझाईस।
बैतूल। कैलाश पाटील
गांवों के विकास ही नही आपके हर जरूरत मंद अवसरों पर भी मैं आपके साथ हूं। आपकीं सेवा ही मेरा धेय्य है, मूलभूत सुविधाये आप तक हमेशा पहुंचती रहे, हर जरूरत मन्द को सरकारी योजना का लाभ मिल सके यही हमारा उद्देश्य है। उक्त कथन डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने आज आमला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के अवसर पर व्यक्त किये। डॉ योगेश पंडागरे सतत रूप से क्षेत्र के दौरे पर रहते है लगातार लोगो के बीच उनकी उपस्थिति सक्रियता को स्वतः ही प्रदर्शित करता है। रविवार भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल आमला के ग्रामीण क्षेत्रो का सघन जनसंपर्क दौरा किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उनका मौके पर ही निराकरण किया और तमाम लोकार्पण एवम भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरा कार्यक्रम में विधायक के साथ यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला, यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष साथ थे। ग्राम पस्तलाई माल में सुदूर संपर्क सड़क मार्ग का विधायक ने लोकार्पण किया ।ग्राम देहलवाड़ा में माध्यमिक शाला भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया। यहाँ पर ग्रामीणो की मांग पर ग्राम देहलवाड़ा में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण तथा सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा विधायक ने की। ग्राम जमदेही में सांस्कृतिक मंच निर्माण, ग्राम मँगारा में खेड़ापति मंदिर के पास मंच निर्माण की घोषणा, ग्राम बामला में बजरंग मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा विधायक डॉ पंडागरे ने की। वही ग्राम जमदेही खुर्द में पुलिया निर्माण,और बन रहे स्टापडेम का अवलोकन किया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक डॉ पंडागरे ने आमला के ग्रामीण क्षेत्र जमदेही कला, मँगारा, नरेरा, पस्तलाई माल, देहलवाड़ा, बाँसखापा, घाटावाड़ी, डेहरी, बड़गांव, नजरपुर आदि ग्राम का दौरा किया।चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याओ को सुनी तथा तमाम समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि कोरोना की इस लड़ाई में हम तभी विजय प्राप्त कर सकते है जब हम सभी टीका लगवाए। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सभी कोरोना से बचने के लिये टीका जरूर लगवाए और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करे। इसके पश्चात विधायक डॉ पंडागरे कोरोना से प्रभावित परिवार जनों से मिलने उनके निवास पर भी पहुंचे। विधायक के दौरा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी गण सहित नेपाल सिंह थाना प्रभारी बोरधई भी साथ थे। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, मंडल अध्यक्ष यदुराज सिंह रघुवंशी, भवानी प्रसाद सूर्यवंशी, महेश मर्सकोले महामंत्री, हरि यादव, भरत भररू यादव,नंदलाल उइके उपस्थित थे।