बीजना गांव मे बाबा पंचपीर का भण्डारा कल
चरखी जिले के गांव बीजना मे बाबा पंचपीर के 11 वें जागरण व भण्डारे के उपलक्ष्य मे शुक्रवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बीजना मे पिछले 11 वर्ष से लगातार बाबा पंचपीर का विशाल जागरण व भण्डारे का आयोजन किया जाता है।लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए सोशल डिस्टैंसिग के साथ वीरवार शाम को बाबा का जागरण होगा जिसमें लोकगायकों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। शुक्रवार को बाबा का विशाल भण्डारा होगा जिसमें श्रृद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के दर्जनों गावों के लोगों की आस्था बाबा पंचपीर से जुड़ी हुई है और लोग बाबा के दरबार मन्नते मांगते है जो बाबा पंचपीर के आशीर्वाद से पूरी होती है।यह वार्षिक कार्यक्रम सभी बीजना गांववासियों के सहयोग से आयोजित होता है
एसीपी न्यूज इण्डिया के लिए उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट