सीहोर। नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वायुदूत इंटर्नशिप का 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर समापन किया गया। समापन में युवाओं ने अपने घरों में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु प्रेरित किया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर ने बताया कि हमने अपने घर पर गार्डन बनाने की शुरुआत की है और प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग के लिए संकल्पित है। युवाओं ने सोशल मीडिया पर पर्यावरण सुरक्षा के वीडियो संदेश भी साझा किए। साथ ही उत्साहपूर्वक तरीके से औषधियों, वनस्पतियों और ऑक्सीजनदायी पौधों को लगाने में सहयोग किया। वायुदूत इंटर्नशिप की रूपरेखा तैयार करने वाले युवा नेतृत्वकर्ता उमेश पंसारी ने बताया कि लगभग 150 से अधिक युवाओं ने हमारे कार्यक्रम से प्रेरित होकर वृक्षारोपण किया। जिला वन अधिकारी श्री रमेश गणाव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव ने युवाओं को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया। प्रतिभागियों में मुख्य रूप से पवन, अभिषेक, निहारिका, पूजा, श्याम, यशस्वी, ओम प्रकाश, सुरेश मालवीय, पूजा, शिवानी आदि सम्मिलित रहे।
युवाओं ने वायुदूत इंटर्नशिप के अन्तर्गत किया पौधरोपण
युवाओं ने वायुदूत इंटर्नशिप के अन्तर्गत किया पौधरोपण